Amphan Cyclone: मौसम विभाग ने बताया कहां कहां तबाही मचाएगा | Super Cyclone Amphan | वनइंडिया हिंदी

2020-05-18 729

Cyclone Amphan is now moving rapidly towards the coast of Bengal and Odisha. The current speed of the cyclone is 160 km / h. Currently, it is about 1000 km from Digha. Cyclone 'Amfan' has turned into a super cyclone on Monday evening. Meteorological Department gave full information on the storm of Amphan The DG of the Meteorological Department as well as the NDRF were present in the press conference.

चक्रवात अम्फान अब बंगाल और ओडिशा तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है. चक्रवात की वर्तमान गति 160 किमी/घंटा है. वर्तमान में, ये दीघा से करीब 1000 किलोमीटर दूर है. चक्रवाती तूफान 'अम्फान' सोमवार शाम को सुपर साइक्लोन में बदल गया है. अम्फान तूफान पर मौसम विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. मौसम विभाग के साथ साथ NDRF के भी DG प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे.

#AmphanCyclone #IMD #NDRF